VIDEO: जानिए कैसे होता है NASA का `क्रैश टेस्ट`, जिसमें प्लेन की ली जाती हैं इतनी परीक्षाएं
Nov 22, 2020, 02:45 AM IST
क्या आप जानते हैं कि किसी भी नए तरह के अंतरिक्ष यान और विमान को बनाने से पहले उसका क्रैश टेस्ट किया जाता है? एक ऐसा इम्तेहान जिसमें उड़ान में आने वाली मुश्किलों को झेलने की ताकत को परखा जाता है ताकि अंतरिक्ष यान और विमानों को और काबिल बनाया जा सके. इस मामले में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के क्रैश टेस्ट बहुत जाने माने हैं. आईए आज हम आपको बताते हैं कि ये कैसे होता है....