टैक्स सेविंग के साथ चाहते हैं निवेश का सबसे बेहतर प्लान, तो इससे बेहतर कुछ नहीं
Jan 06, 2023, 11:40 AM IST
EPFO Benefits and Interest Rate: अगर आप किसी ऐसी स्कीम में अपनी मेहनत की कमाई निवेश करना चाहते हैं जिसमें सबसे ज्यादा ब्याज मिले और कोई टैक्स भी ना लगे तो Employee Provident Fund यानी ईपीएफ में पैसा जमा करने से बेहतर मार्केट में कोई स्कीम नहीं है. कोई भी बैंक या डाकखाने की बचत योजना इतना ब्याज नहीं देती जितना ब्याज पीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर मिलता है. इसके साथ ही यह निवेश किसी भी जोखिम से पूरी तरह सुरक्षित होने के अलावा टैक्स भी बचाता है. आइये इस वीडियो में आपको बताते हैं EPF खाते में पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं और कौन सी गलती करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.