UP Cabinet Meeting: यूपी एग्रीटेक नीति-2024 को हरी झंडी, योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर
UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई. इस कैबिनेट बैठक में 12 में से 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में कृषि विभाग द्वारा लाए गए यूपी एग्रीटेक नीति 2024 पर मुहर लगी. साथ ही किसानों के लिए डिजिटल रजिस्ट्री कार्यक्रम की शुरुआत और कृषि विकास दोगुना करने का लक्ष्य भी रखा गया. इसके साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा के लिए अध्यापकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी पास हुआ. अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 2200 शिक्षकों को 25 हजार और 30 हजार मानदेय पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी गई. वीडियो देखें