Election ki Ram-Ram: चुनावी पार्टी पर मां-बेटे के विचार हुए अलग, देखें प्यारी नोंक-झोंक का ये Video
Nov 28, 2021, 13:27 PM IST
ज़ी न्यूज (zee news) की टीम यूपी के हर जिले से आपको चुनावी हाल बताने की लगातार कोशिश कर रहा है. ऐसे में रिपोर्टर ने सहारनपुर पहुंच कर लोगों से यूपी विधानसभा चुनाव में वोट को लेकर सवाल किया तो मां और बेटे ने दो अलग-अलग पार्टियों के लिए अपनी सहमति दी. देखें मां-बेटे का मजेदार नोंक-झोंक वाला वीडियो..