Up Video: यूपी कई जिलों में खाद संकट गहराया, खाद केंद्रों से खाली हाथ लौट रहे किसान, वीडियों देखें.
Up News: यूपी के कई जिलों, जैसे हरदोई, जालौन, कन्नौज, बांदा, बुंदेलखंड, हमीरपुर, चित्रकूट और फर्रुखाबाद में किसान आलू, गेहूं और मटर की बुवाई के लिए खाद की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. खाद की उपलब्धता न होने से खेती की प्रक्रिया धीमी हो रही है, जिससे किसानों की आय और उनके परिवारों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है. सरकार से उचित वितरण और समर्थन की मांग उठ रही है ताकि किसान समय पर खाद प्राप्त कर सकें.