Viral Video: हैंडपंप में पानी की जगह आने लगी शराब, देखने वालों की हालत हुई खराब
Alchohal in Hand Pump: घटना यूपी के झांसी की है, जहां से शराब तस्करों ने प्रशासन को धोखा देने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. लोगों ने पुलिस से बचने के लिए जमीन के नीचे टैंक लगाकर उसके ऊपर हैंडपंप लगा दिया है. और उसी हैंडपंप से शराब निकालकर उसकी तस्करी करते हैं.