UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024: 6ठे चरण में दांव पर दिग्गजों की किस्मत, 24 में कैसे खत्म होगा बीजेपी का सिरदर्द?
UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने का रास्ता अगर यूपी है तो मिशन 80 को लांघने का रास्ता पूर्वांचल है. चुनाव का आखिरी दौर है और अगर बीजेपी को अपना मिशन पूरा करना होगा तो यूपी का पूर्वांचल फतह करना होगा, लेकिन यहां की 8 सीटें बीजेपी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है. रिपोर्ट देखिए