UP Lok Sabha Election Results 2024: सबसे बड़ी जंग.. Votes की Counting शुरू, BJP के पक्ष में पहला रुझान
UP Lok Sabha Election Results 2024: PM Narendra Modi तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं आज इसका फैसला हो जाएगा. लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले Postal Ballot की गिनती शुरू हुई. उसके बाद EVM की. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया. 10 सीटों के रुझान आ चुका है. आपको बता दें, ज्यादातर Exit Polls ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान जताया है. Exit Poll के मुताबिक-इस चुनाव में दक्षिण के द्वार भी बीजेपी के लिए खुल रहे हैं. वीडियो देखें