CAA Alert in UP: शहर-शहर अलर्ट...पुलिस की गश्त, देखिए CAA पर क्या कहती है पब्लिक?
CAA Alert in many UP Cities: देशभर में सीएए लागू होने के बाद यूपी के शहरों अलर्ट है. पुलिस पैनी नजर रखे हुए है. वहीं इस कानून के लागू होने से लोगों में खुशी नजर आ रही है. जनता ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है. वीडियो देखें