यूपी के जेल मंत्री के बेटे की बारात 5 दिन बाद दुल्हन के घर पहुंची, गलतफहमियां दूर VIDEO
Dec 08, 2022, 21:45 PM IST
Wedding Video : उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की शादी आगरा में ही एक परिवार में तय हुई थी, लेकिन पांच दिन पहले जब विवाह समारोह (Minister Son Marriage) की तय तारीख पर दूल्हा या बारात नहीं पहुंची तो सवाल उठे थे. मंत्रीजी ने कहा था कि बेटे को डेंगू हैं, आज फिर वो सपरिवार बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे.