UP RTO Checking Campaign: आज से होगी वाहनों की सघन चेकिंग, जानिए क्या करना होगा आपको...
Jul 01, 2022, 11:45 AM IST
UP RTO Checking Campaign: प्रदेश में अनफिट वाहन चालकों की समस्या बढ़ सकती है. आज से प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि प्रदेश के कई स्कूल एक जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं. इसे देखते हुए आरटीओ ने बच्चों को लाने व छोड़ने वाले अनफिट स्कूली वाहन (बस, वैन) सीज करने के साथ उस स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का नोटिस दिया था. हालांकि, स्कूलवालों ने इसे हल्के में लिया है. यही कारण है कि नोटिस जारी होने के सात दिन बाद भी कुल 709 स्कूली वाहनों में से महज 159 ने ही बुधवार तक फिटनेस कराया है. वहीं, स्कूल खुलने में महज एक दिन है और अब तक 550 स्कूली वाहन अनफिट हैं. ऐसे में अंदेशा है कि इन अनफिट स्कूली वाहनों से ही बच्चों को सफर कराना पड़ेगा. उधर, आरटीओ इन पर कार्रवाई के लिए तैयार है. संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने कहा कि स्कूली वाहनों की चेकिंग के लिए टीमें बना दी जाएंगी.