VIDEO: भूख से तंग हिंसक गुलदार चुपके से घुस गया घर में, देखें फिर क्या हुआ...
Nov 07, 2020, 14:54 PM IST
संतोष फुलारा/बागेश्वर: बदलते मौसम के साथ ही जंगलों में लगातार लग रही आग के कारण जंगली जानवर और हिंसक होने लगे हैं. उत्तराखंड के बागेश्वर कस्बे में बीती देर रात ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पालतू कुत्ते का शिकार करते हुए एक खूंखार गुलदार गांव में घुस आया. गनीमत रही कि भनक लगते ही पूरा परिवार बाहर आ गया और गुलदार कमरे में कैद हो गया. बागेश्वर जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर माल्ता गांव में देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया. ठंड के कारण परिवार के सभी लोग एक ही कमरे में बैठे थे. उन्में से किसी एक को पालतू कुत्ते के पीछे-पीछे गुलदार के धीरे से कमरे में घुसने की आहट हुई. भनक लगते ही दूसरे दरवाजे से सभी लोग बाहर आ गए और परिजनों ने दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया. गुलदार ने कुत्ते को जख्मी कर दिया, लेकिन परिजनों की जान बच गई.