उत्तराखंड की मशहूर खड़ी होली का आगाज, बागेश्वर में झूमकर नाची महिलाएं
Mar 04, 2023, 17:09 PM IST
बागेश्वर में हुई खड़ी होली की शुरुआत. महिला होल्यारों ने गाए होली के गीत. डीएम अनुराधा पाल भी हुईं शामिल. वो भी गानोंपर झूम रहीं महिलाओं के बीच उत्साह में दिखीं. उत्तराखंड में होली के त्योहार के पहले ही यह उत्सव शुरू हो जाता है. होली का मुख्य त्योहार 8 मार्च को पड़ रहा है.