Uttarakhand Cabinet Minister Viral Video: मंत्री जी सामने पीटा युवक, तमाशा देखते रहे गणेश जोशी
Uttarakhand Cabinet Minister Viral Video: गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया और कई लोगों के साथ मारपीट की. दुकान पर बैठे दुकानदारों पर वार कर दिया. इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे. सरफिरे ने उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया और मंत्री के सामने ही उसकी खूब धुनाई कर दी. कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.