Uttarakhand Budget: विधानसभा बजट सत्र आज से, 63 हजार करोड़ का बजट पेश करेगी धामी सरकार, रोजगार और पर्यटन पर रहेगा फोकस
Jun 14, 2022, 08:18 AM IST
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र मंगलवार यानि आज से शुरू हो जाएगा. सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेगी. मार्च में सरकार पहली तिमाही के लिए लेखानुदान लेकर आई थी.सदन में कांग्रेस गैरसैंण के मुद्दे को उठाएगी. नियम 310 के तहत गैरसैंण के मुद्दे को उठाया जाएगा. गैरसैंण में बजट सत्र ना करवाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. शाम करीब 4 बजे सदन में बजट पेश होगा. करीब 63 हज़ार करोड़ के बजट का सरकार ने प्रावधान किया है.