Devbhumi ka Singham: गाय की जान बचाने के लिए उफनती नदी में कूदा जवान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Viral Video: तीन बेजुबानों के लिए देवदूत बन कर आया चमोली पुलिस का जवान. जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पिंडर नदी में जलस्तर बढ़ने से तीन गाय फंसी हुई थी, जो नदी पार नही कर पा रही थी. स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों गायों को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया.