Video: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगोत्री धाम दर्शन के लिए 2 किलोमीटर लंबी लाइन
Chardham Yatra: 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस बार भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की वजह से सारी व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है. भले ही प्रशासन ने दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है लेकिन भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं गंगोत्री धाम में तो 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की संख्या ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.