भारत अमेरिका का गुलाम था? फटी जींस वाले CM रावत तो यही मानते हैं
Mar 21, 2021, 14:18 PM IST
फटी जींस के मसले पर उठा विवाद का धुआं अभी शांत नहीं हुआ था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में कुछ ऐसा कह गए, जिस पर विवाद होना तय है. दरअसल, मुख्यमंत्री कोरोना संकट में राशन वितरण का बखान कर रहे थे, लेकिन बोलेते-बोलते बच्चों की संख्या बोल गए, बोल क्या गए, सियासत को नया मुद्दा दे गए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, आपने, हम सबने ब्रिटेन की गुलामी का इतिहास पढ़ा है. लेकिन रामनगर की सभा में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इतिहास का विस्तार अमेरिका तक खींच ले गए.