Uttarakhand forest fire: देवभूमि पर बड़ा संकट, आखिर उत्तराखंड के जंगलों में बार-बार क्यों लग जाती है आग ?
Uttarakhand forest fire: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बागेश्वर में एक फैक्ट्री के कार्यालय तक पहुंच गई. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग की चपेट में आने से माइल्स कार्यालय के 12 कमरे जल गए हैं. कमरों में रखी गई मशीन भी जलकर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि तेज हवा की वजह से ये आग बागेश्वर के फैक्ट्री कार्यालय तक पहुंची थी. वीडियो देखें