Uttarakhand Forest Fire: रिहायशी इलाकों तक पहुंची आग, देखिए देवभूमि के धधकते जंगलों का वीडियो
Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के कई इलाकों में जंगल की आग अब बेकाबू होकर रिहायशी इलाकों का रुख करने लगी है. बिसऊ गांव में मंदिर के ठीक नीचे जंगल में लगी आग गौशाला तक पहुंच गई. आग की लपटों ने गौशाला को जलाकर राख कर दिया. इस गौशाला में कई बकरियां भी झुलकर अपनी जान गवां बैठीं. अब तक चकराता वन प्रभाग में कुल 12 आग की घटनाएं सामने आई है. इन घटनाओं में 32 हेक्टर वन क्षेत्र प्रभावित है. ये आंकड़ा हर घंटे बढ़ता जा रहा है.आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए चकराता वन विभाग में दो मास्टर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. वीडियो देखें