Uttarakhand Video: लोग चिल्लाते रहे और वो नदी में कूद गई, उत्तराखंड में मौत का ये रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Uttarakhand Video: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दार्चुला खलंगा रिगंनेताल में भयानक घटना सामने आई है. जहां 25साल की धनिसा कुंवर नाम की लड़की काली नदी में कूदने पहुंची. हर तरफ जमा भीड़ उसे जान न देने को कह रही थी. एक शख्स ने बचाने की कोशिश की. उसे पास आते देख युवती कूद गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.