उत्तराखंड में गिरा बर्फ का पहाड़, 10 की मौत और कई पर्वतारोही लापता - देखें VIDEO
Oct 04, 2022, 16:27 PM IST
उत्तराखंड (Uttarakhand Avalanche) में बर्फ का पहाड़ (Glacier) टूटा है. हजारों फीट ऊंचे द्रौपदी का डांडा में फंसे 29 पर्वतारोहियों में 10 की मौत हो गई है, 19 लापता हैं. एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) बचाव कार्य कर रहे हैं.