watch video: पहाड़ी के मुहाने पर टिका विशालकाय पत्थर ला सकता है बर्बादी, हजारों की जान खतरे में
27 जुलाई को जजरेड मोड़ के पास सड़क से तकरीबन 300 मीटर ऊपर पहाड़ से एक बड़ा पत्थर अपनी जगह से खिसक गया था. इस क्षेत्र के सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन में इस पत्थर का खिसक जाना प्रशासन के लिए बड़ा सर दर्द बना हुआ है. तहसील प्रशासन के साथ पीडब्ल्यूडी व वन विभाग दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी इस मामले का हल नहीं निकल पाया.