Kotdwar Gaadighat bridge: बादल फटने से टूटा पुल, देखें तबाही का वीडियो
Kotdwar Video: मंगलवार की रात बादल फटने से कोटद्वार इलाके के पुल, सड़क,भवन व खेतों को भारी नुकसान हुआ है। कोटद्वार -पौड़ी राजमार्ग आमसौड़ के पास बाधित हो गया गया। जगह जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है.