Uttarakhand Landslides: रुद्रप्रयाग में गौरीकुण्ड़ राजमार्ग पर भूस्खलन, रास्ते में फंसे लोग, देखें पहाड़ के टूटने का Video
Jul 30, 2022, 15:27 PM IST
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड में बारिश के कारण चारों ओर जन-जीवन अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है. रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड़ राजमार्ग 109 पर बांसबाड़ा के पास पहाड़ी टूटने का जबरदस्त लाइव वीडियो सामने आया है. दो मिनट का वीडियो देखकर आप हैरान हो जाएंगे. आप देख सकते हैं कि गौरीकुण्ड़ राजमार्ग बासबाड़ा के पास पहाड़ से भर-भराकर पहाड़ी सड़क पर गिर रही है. पहाड़ों की कटान के चलते लूज बोल्डर ज्यादा खिसक रहे हैं. दोनों तरफ का रास्ता पत्थरों से बंद हो गया है. ये वीडियो वायरल हो रहा है.