Uttarakhand: पहाड़ों` पर `कुदरत` का कहर, मूसलाधार बारिश ने लक्सर में ऐसे मचाई तबाही Watch Video
Jul 12, 2023, 12:45 PM IST
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में मंगलवार 11 जुलाई का दिन मुश्किलों भरा रहा. पूरे दिन बारिश होने के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार और मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चमोली और टिहरी में भारी बारिश दर्ज की गई. इसी बीच लक्सर में बाढ़ से पूरा शहर जलमग्न हो चुका है. इतना ही नहीं बल्कि लक्सर हरिद्वार स्टेट हाइवे और पुरकाजी लक्सर मार्ग पर भी करीब 4 फुट पानी भर गया है. जहां से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है. पानी के चलते लोगों को अपने घरों की छत पर गुजारा करना पड़ रहा है. देखिए वीडियो.