Shocking Video: शून्य से नीचे नीचे पहुंचा तापमान कि जम गया नदी और झरने का पानी!
Dec 24, 2021, 11:18 AM IST
उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में जैसे- गंगोत्री (Gangotri), यमुनोत्री, हर्षिल, झाला और खरसाली में तापमान शून्य डिग्री (Temperature) से नीचे पहुंच गया है, जिसके वजह से नदी, नालों और झरने पर पानी पूरी तरह से जम गया है. वीडियो (Uttarkashi Video) में पेड़ों की टहनियों पर लटकती बर्फ और जमा हुआ पानी साफ दिखाई दे रहा है. एक तरफ ये खूबसूरत नजारा लोगों को अपनी ओर खींच रहा है, तो दूसरी ओर बर्फ जम जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. पाईपों में पानी जमने के कारण पेयजल बाधित हो रही है, वहीं कंपकंपाती ठंड (Snowfall) से लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.