Uttarakhand: मौसम ने बदली करवट औली सहित चमोली में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों का जमावड़ा चालू
Dec 12, 2023, 19:25 PM IST
Uttarakhand: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली सहित चमोली के ऊपरी क्षेत्र औली के गोरसों लॉर्ड कर्जन ट्रैक रूट के कैंपों में व चिनाप घाटी स्लीपिंग लेडी पीक सहित नीती वैली और बद्रीनाथ , हेमकुंड साहिब , फूलों की घाटी में बर्फबारी हो रही है. वही बर्फबारी को देखने के लिये पर्यटक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली का रुख कर रहे हैं.