Uttarkashi News: सुरंग से निकलने के कितने प्लान, कब मिलेगी कामयाबी - रेस्क्यू टीम ने बताया
Uttarkashi Tunnel Rescue Udate: उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग हादसे के बाद आज पंद्रवे दिन रेस्क्यू टीम ने प्रेस वार्ता कर अब तक रेस्क्यू के लिए की सभी कोशिशों और आगे की रणनीति के सभी विकल्पों की जानकारी दी. रेस्क्यू टीम ने बताया कि शॉफ्ट को गैस कटर से काटा जा रहा है और काम मैक्सिमम स्पीड से हो रहा है, और अभी 14-15 दिन लग सकते हैं.