UCC Bill Uttrakhand: एक से ज्यादा शादी करने पर सजा और जुर्माना, जानें विवाह को लेकर विधेयक में क्या-क्पा प्रस्ताव
Uttarakhand UCC Bill Property Rights: उत्तराखंड में समान नागिरक संहिता विधेयक विधानसभा में पेश हो चुका है और इसके कानून बन जाने के बाद सभी वर्गों में जायज और नाजायज संतान में कोई भेद नहीं हो सकेगा. सभी को माता-पिता की संपत्ति में समान अधिकार मिलेगा. जानें इस विधेयक में संपत्ति के अधिकार को लेकर क्या-क्या प्रस्ताव हैं.