Watch Video: अचानक नानक सागर डैम ओवरफ्लो, छोड़ा गया पानी, कई गांवों में पानी का कहर
Mon, 19 Sep 2022-1:36 am,
लगातार हो रही बरसात के चलते नानकमत्ता का नानक सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है. पानी ओवरफ्लो होने के चलते डैम के सारे गेट खोल दिए गए हैं. डैम से छोड़ा गया पानी इलाके में आफत का सबब बन गया है. अचानक पानी छोड़े जाने से प्रतापपुर, नौसर, ढाह ढाकी सहित पीलीभीत जिले के कई गांव खतरे के जद में आ गए हैं. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जेई महेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 700.70 के लगभग बना हुआ है. ओवरफ्लो की स्थिति से निपटने के लिए 420 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. अचानक इतनी मात्रा में डैम से पानी छोड़े जाने से प्रतापपुर, नौसर सहित कई गांव खतरे की में आ गए हैं. देखें वीडियो...