Video: कलयुग में भी श्रवण कुमार ! यूपी के 2 भाई मां को कंधों पर बैठाकर करा रहे चारधाम यात्रा
Shravan Kumar in Kalyug: जब भी माता-पिता की सेवा और भक्ति की बात आती है तो रामायण काल के श्रवण कुमार का नाम जरूर आता है. लेकिन इस कलयुग में भी श्रवण कुमार जैसे युवा हैं. यूपी के रहने वाले दो भाई इन दिनों अपनी मां को कंधे पर कंडी में बैठाकर चारधाम की यात्रा करा रहे हैं. उनकी इस मातृभक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.