Love Jihad Hindu mahapanchayat: उत्तरकाशी छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी! Love Jihad पर 15 जून को क्या होने वाला है? VIDEO
Jun 13, 2023, 16:18 PM IST
उत्तराखंड के पुरोला बाजार में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू लड़की को भगाने जैसे मामलों से माहौल गरमा गया है. हिन्दुओं की महापंचायत के बाद मुस्लिमों ने भी महापंचायत का ऐलान कर दिया है. उत्तरकाशी के पुरोला बाजार की घटना के बाद मुस्लिम व्यापारियों से इलाके से चले जाने के पोस्टर का असर दिखा है. करीब एक दर्जन दुकानदार वहां से सामान उठाकर चले गए हैं. 15 जून को हिंदू समाज के लोगों ने बुलाई महापंचायत...