Uttarkashi Bus Accident Update: जानें उत्तरकाशी में हुए बस हादसे की वजह
Mon, 06 Jun 2022-5:27 pm,
उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे हुए हुए भीषण हादसे से पूरा देश दुखी है. इस दुखद हादसे में मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले 26 लोगों की मौत हुई है. हादसे के निशान ऐसे हैं कि जो देख रहा उसकी रूह कांप जा रही. बस करीब दो सौ फीट नीचे गहरी खाई में गिरी और उसके दो टुकड़े हो गए. इससे पहले उत्तरकाशी बस हादसे के सभी पार्थिव शरीरों को लेकर दो ट्रक जौली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे. जहां से दोपहर 2:00 बजे पार्थिव शरीर को एयर फोर्स के स्पेशल विमान से मध्य प्रदेश भेजा गया. मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि सभी शव करीब 4 बजे तक खुजराहों तक पहुंच जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि घायल चालक से बात हुई. चालक ने बताया कि बस की स्टेरिंग फेल होने की वजह से हादसा हुआ. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बस का चालक चार- पांच दिन से लगातार ड्यूटी कर रहा था और थका हुआ होने की वजह से वह बस से नियंत्रण खो बैठा