Uttarkashi: बदलते मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, ओलावृष्टि से फसल बर्बाद
Mar 13, 2023, 18:09 PM IST
उत्तरकाशी जनपद के गाजणा पट्टी में अचानक शाम को मौसम बदला और भारी ओलावृष्टि हुई. बता दें कि क्षेत्र में करीब आधे घण्टे तक जबदस्त ओलावृष्टि होने के कारण लोगों के खेत खलियान,घरों के आंगन ,छत में ओले ही ओले दिखाई दे रहे थे. ओलावृष्टि से पूरी घाटी सफेद चादर से ढक गई ऐसा लग रहा था कि मानों बर्फबारी हो रही है, वहीं भारी ओलावृष्टि के कारण गाजणा क्षेत्र के किसानों की गेहूं,आलू,दाल आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.ऐसे में आइए जानते हैं खुद क्या है गांव में रहने इस किसान का देखिए VIDEO