उत्तरकाशी: 3197 किलोमीटर की दंडवत यात्रा पर निकले 3 महात्मा! वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा नाम
Jul 31, 2022, 13:09 PM IST
हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी: जन कल्याण के लिए एमपी के तीन महात्मा गंगोत्री से जल भरकर रामेश्वर के लिए निकले हैं. हैरानी की बात यह है कि वह पैदल यात्रा पर नहीं, बल्कि कनक दण्डवत यात्रा कर रहे हैं. महात्माओं का यह परिश्रम एक बहुत बड़ा उदाहरण है इस बात का कि मन में अगर आस्था हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है. देखें वीडियो...