Trekking Team Stuck in Sahastratal: बारिश-बर्फबारी से फंसा ट्रेकिंग दल, 4 ट्रैकर्स की मौत, कई की तबीयत खराब
Trekking Team Stuck in Sahastratal: उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर गए चार ट्रैकर की ठंड लगने से मौत हो गई. 18 ट्रैकर वहां फंसे हैं जिनमें से सात की तबीयत खराब है. ये सभी मौसम खराब होने के कारण रास्ता भटक गए थे. जिले की ट्रैकिंग एजेंसियों के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना मिली. जिससे विभाग ने रेस्क्यू के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो देखें