Watch: डोडीताल ट्रैक पर लापता विदेशी पर्यटक सकुशल बरामद, सकुशल पति को देख गले मिलकर रोई पत्नी
Aug 24, 2022, 02:18 AM IST
उत्तरकाशी के डोडीताल ट्रैक से लापता भारतीय मूल के विदेशी पर्यटकों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक को डोडीताल रूट पर भैरव मंदिर से आगे उड़ कोटिगाड की चोटी से रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले एनआरआइ गणेशपुर गांव की देवडोली यात्रा के दौरान एक कपल रास्ता भटक गया था. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने भारतीय मूल के विदेशी पर्यटकों को खोज निकाला. वहीं, इस बीच एक भावुक दृश्य भी देखने को मिला. जब विदेशी पर्यटक की पत्नी ने अपने खोए हुए पति को सकुशल देखा तो गले मिलकर फूट-फूटकर रोने लगी. देखें वीडियो...