Uttarkashi news: अब पहाड़ों में मन रही `दीवाली`, सफल रेस्क्यू के बाद देवभूमि में `इगास` का जश्न
Nov 29, 2023, 23:13 PM IST
Uttarkashi news: उत्तरकाशी सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकल आने की खुशी में आज पहाड़ों पर दिवाली मनाई जा रही है. आप को बता दें कि आज देहरादूर में सीएम हाउस पर इगास का अयोजन किया गया है जिसमे 41 मजदूरों समेत कई लोग सामिल हुए है.