Uttarkashi video: जान हथेली में लेकर नदी पार, पिछले साल भारी बारिश में बह था पुल
उत्तरकाशी के पास कमल नदी को ग्रामीण जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन पार करते है. पिछले साल पुल भारी बारिश की वजह से बह गया था. इसके कारण लोग जान को जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों को आज भी आवाजाही के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा गांव के बुजुर्गों और बच्चों को उठाना पड़ रहा है.