Video: मिल गया श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैंप से लापता शख्स, 36 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने सकुशल खोज निकाला
Video: उत्तरकाशी में झिण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैंप से स्थानीय व्यक्ति सुमित पंवार 1 नवंबर को लापता हो गया था. जिसके बाद आपदा प्रबंधन, वन विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस ,राजस्व विभाग के कुल 19 लोगों की टीम को लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए रवाना किया गया. काफी खोजबीन करने के बाद रेस्क्यू टीम ने लापता व्यक्ति को सोमवार देर शाम सकुशल खोज निकाला. लापता व्यक्ति करीब 36 घंटे तक श्रीकण्ठ ट्रैक पर मिसिंग था. जिलाधिकारी ने रेस्क्यू टीम के सफल संचालन के लिए बधाई दी. वीडियो देखें