Uttarkashi News: देखिये कैसे काम करता है एंडोस्कोपिक कैमरा, जिससे पहली बार सामने आई सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की तस्वीर
What is Endoscope Camera: उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग हादसे के 10वीं दिन एंडोस्कोपिक कैमरे से पहली बार सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं. मजदूरों तक यह कैमरा, खाना पानी और दूसरा जरूरी सामान पाइप के जरिये भेजा गया है. देखिये कैसे काम करता है एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा.