Monsoon Viral Video: स्कूल जाने के लिए तेज बरसाती उफनती नदी पार करके जाते स्टूडेंट्स
Bageshwar Viral Video: यह वीडियो उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद का है. जिसमें कुछ स्टूडेंट्स तेज बहाव वाली बरसाती नदी को पार करते दिख रहे हैं. आप विजुअल्स में देख सकते हैं कि कपकोट के सूपी गांव के बाहर इस बरसाती नदी में पानी का बहाव कितना तेज है.