Uttrakhand Police: हरिद्वार पुलिस की दयालुता आई सामने, बीमार लंगूर को पिलाया ORS
Jul 25, 2022, 21:16 PM IST
अक्सर पुलिस के सख्त और हिंसक रवैए की खबरें आती रहती हैं लेकिन यह खबर पुलिस की एक सकारात्मक तस्वीर दिखाती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ पुलिसकर्मी एक बीमार लंगूर को बोतल से पानी जैसा कुछ पिला रहे हैं और लंगूर बड़ी ही शांति से पुलिसकर्मियों के हाथ से बोतल से इसे पी रहा है. दरअसल यह तस्वीरें है हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के पैदल रास्ते की. यहां एक लंगूर कई दिनों से बीमार पड़ा था उसकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी. जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लंगूर की हालत देखी तो उन्होंने बोतल से लंगूर को ओआरएस घोल पिलाया. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर तरफ पुलिस की इस दयालुता की तारीफ हो रही है.