Dharchula News: नदी में आया ऐसा उफान, 3 सेकंड में जमींदोज हो गए पक्के मकान
Dharchula Rain Video: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश से नदिया उफान पर हैं. पिथौरागढ़ के धारचूला में नदी में अचानक इतना पानी बढ़ गया कि यहां खोतीला में नदी किनारा बना एक मकान केवल तीन सेकंड के अंदर ही नदी के बहाव में बह गया. इस घटना का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है.