Haridwar Laksar News: जलभराव से हरिद्वार के लक्सर में पानी-पानी हुई जिंदगी, NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटीं
Haridwar Laksar Rain Video: भारी बारिश से हरिद्वार के लक्सर जलभराब से जिंदगी बेहाल हो गई है. यहां हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. लोगों के घरों में पानी घुस गया और वो सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. NDRF की टीमें राहत और मदद कार्य में जुटी हैं. ZEE MEDIA ने ग्राउंड जीरों पर जाकर हालात का जायजा लिया.