नहीं रही ससुराल सिमर का फेम वैशाली ठक्कर, फंदे से झूल कर ली आत्महत्या
Oct 16, 2022, 16:10 PM IST
Vaishali Takkar Suicide: 'सुसराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम करने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या करी ली. रविवार की सुबह उनकी मौत की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि वैशाली ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उनके कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला. वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं. यहीं उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. तेजाजी नगर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और उन्हें घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। शुरुआती जांच के आधार पर इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.