Valentine Day: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लाठियों को पिलाया तेल, प्रेमियों को दि चेतावनी,`जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना`
Feb 13, 2023, 17:45 PM IST
Shiv Sena boycott valentine day: वैलेंटाइन डे के विरोध में सागर में शिवसैनिकों ने डंड पूजन कर डंडे को तेल पिलया. साथ ही उन्होंने प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी कि जहां कहीं भी कोई कपल अश्लीलता या उपद्रव करता पाया जाएगा उस पर लट्ठ बजेगा. कार्यकर्ताओं ने प्रेमियों को चेतावनी देते हुए कहा कि"जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना". देखिए वीडियो.