Valentine`s Day 2023: हिंदू महासभा का ऐलान, `केबिन उपलब्ध कराने वाले रेस्टोरेंट और कैफे पर होगी छापेमारी, होटल में गए कपल तो होगी कर्रवाई`
Feb 13, 2023, 11:32 AM IST
Valentine's Day 2023: वैलेंटाइंस डे पर हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि प्रेमी जोड़ों पर भगवा की नजर रहेगी. कोई भी प्रेमी जोड़ा अगर खुले में अश्लीलता करते पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी. इतना ही नहीं बल्कि प्राइवेट केबिन उपलब्ध कराने वाले रेस्टोरेंट और कैसे पर भी छापेमारी होगी. जो भी होटल अराजक तत्वों को कमरा देंगे उन पर भी हिंदू महासभा कार्यवाही करेगी. देखिए पूरी रिपोर्ट.