Rose Day: गुलाब लेने या देने से पहले जान लें, किस रंग के गुलाब का क्या होता मतलब
Feb 07, 2023, 11:23 AM IST
Valentines Week Rose Day: 7 फरवरी यानी आज से प्रेम के पर्व वैलेंटाइन वीक शुरुआत हो चुकी है. पहला दिन रोज डे होता है. इस दिन जिसे आप चाहते हैं उसे गुलाब का फूल देकर प्रेम का इजहार कर सकते हैं. लेकिन गुलाब के फूलों के रंग का अलग-अलग मतलब होता है. इसलिए फूल देने से पहले समझ लें कि गुलाब के कौन से रंग का क्या मतलब होता है.